जुनियर हाईस्कूल बाल विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर में हुआ हरेला महोत्सव का आयोजन।
बाल विद्या मंदिर बागेश्वर में हर्ष एवं उल्लास के साथ हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रसिद्ध पर्यावरणविद वृक्षपुरुष किशन सिंह मलड़ा ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार के सभी बच्चों को वृक्षों की महत्ता और उनके औषधीय गुणों के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मनोज ओली ने बच्चों को विभिन्न मांगलिक अवसरों पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हरेले एवं पर्यावरण से सम्बंधित अपने अपने विचारों को सबके सम्मुख साझा किया। इस अवसर पर नैन सिंह खेतवाल, किशन सिंह वाच्छमी, सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। हरेला महोत्सव के अवसर पर आयोजित गोष्ठी के पश्चात सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य मोहिनी बिष्ट एवं संचालन जिला महामंत्री भाजपा डॉ राजेंद्र परिहार द्वारा किया गया।