logo

हल्द्वानी एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, साइबर ठगी मामले में दो शातिर ठग किए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों ने 19 लाख रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों को एसटीएफ ने साढ़े तीन लाख रूपये और कई सारे पासपोर्ट, एटीएम कार्ड के साथ दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए अभियुक्त पंश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जिनका नाम सूरज तमांग और विक्रम लिम्बु हैं, सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग के मुताबिक मुखानी थाने में 19 लाख की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच एसटीएफ के पास आई थी और एसटीएफ ने गहनता से जांच करते हुए दोनों शातिर अभियुक्तों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है, इनके कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी है, जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते में रकम उपलब्ध करवाते थे ।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp