logo

लीति में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि,किसानों का हुआ भारी नुकसान।

खबर शेयर करें -

मौसम में आया अचानक भरी बदलाव कपकोट के लीती में भारी ओलावृष्टि के साथ बारिश ने किसानों की पूरी मेहनत में पानी फेर दिया है। ओलावृष्टि से किसानों के फलों से साथ सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है।

बागेश्वर के कपकोट में मौसम ने करवट बदली और लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे फल और सब्जी को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दे की अचानक आई भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई। जिससे फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं। किसानों ने बताया की ओलावृष्टि से उनकी फलों और सब्ज़ियों को काफी नुकसान हुआ है। बता दे की अभी किसानों की फसले अभी शैशव अवस्था में होती है इस तरह की बर्फबारी बारिश या ओलावृष्टि से फ़सले पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। आज की ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है। स्थानीय भूपेंद्र कोरंगा ने बताया की इस वक्त इस तरह की भारी बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद नहीं थी जिस तरह आज हुई है इस तरह की ओलावृष्टि बरसात के मौसम में ही देखी है। आज काफी नुकसान हो चुका है। बता दे की मौसम विभाग ने अगले पांच दिन उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp