बागेश्वर जनपद में पहली बार दो दिवसीय किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजनाथ में आयोजित किया जा रहा है। किताब कौथक में विभिन्न विषयों पर आधारित 50 प्रकाशकों की किताबें भी पाठकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। कौथिक में वरिष्ठ साहित्कारों को सम्मानित भी किया गया। किताब कौथिके के शुभारंभ पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ ही प्रसिद्व कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पर्यटक स्थल बैजनाथ में आयोजित दो दिवसीय किताब कौथिक का शुभारंभ करते हुवे जिला पंचायत अध्यक्षत बसंती देव, कपकोट विधायक सुरेश गढिया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किताब महोत्सव व दीप प्रजवलित कर सांस्कृतिक मंच कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। किताब कौथिक में विभिन्न भाषाओं के 50 से अधिक लेखकों की किताबों का प्रदर्शन एवं विक्री हेतु रखी गयी है। कुमाऊॅनी लेखक मोहन जोशी द्वारा ऋंगवेद व गरूड़ पुराण का भावानुवाद पुस्तकों का मुख्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि किताबों से यदि दोस्ती हो जाए तो जीवन की राह आसान हो जाती है। उन्होंने कहा कि किताबों का यह आयोजन वर्तमान के साथ ही भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों के प्रति रूचि पैदा करना है। ऐसे पुस्तक मेलों में बच्चों को स्कूली विषयों से हटकर विभिन्न लेखकों, प्रशासकों की असंख्य पुस्तकों की विविधता मिलती है, जिससे बच्चे रूचि लेकर पढ सकते है।


किताब कौथिक में इतिहासकार डॉ0 शेखर पाठक ने कहा कि इससे बच्चों व युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों को शिक्षा में रूचि पैदा होगी व शिक्षित व संस्कारित बनेंगे। जिससे एक स्वस्थ्य-शिक्षित समाज का निर्माण होगा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों के प्रति रूचि पैदा करना है। ऐसे पुस्तक मेलों में बच्चों को स्कूली विषयों से हटकर विभिन्न लेखकों, प्रशासकों की असंख्य पुस्तकों की विविधता मिलती है, जिससे बच्चे रूचि लेकर पढ सकते है। किताब कौथिक में स्टार गेजिंग, साईन्स, क्वीज, आर्ट, ऐपण आदि जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है। पहले दिन बच्चों ने पुस्तक मेले में किताबों के प्रति काफी रूची दिखाई।
दो दिन के इस कौथिक महोत्सव में साहित्यिक परिचर्चा के साथ ही पाठकों की प्रसिद्ध लेखकों से मुलाकात कराई जाएगी। इसके अलावा विज्ञान रंगमंच, दूरबीन से स्टार गेजिंग व प्रसिद्ध कलाकरों की सांस्कृतिक प्रस्तुति,होगी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फस्वार्ण, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, सुनीता आर्या, गोपाल किरमोलिया, घनश्याम जोशी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हरगिरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, प्राचार्य डायट डॉ0 एस.एस.धपोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, खण्ड विकास अधिकारी केसी जोशी सहित किताब कौथिक कमेटी सदस्य हेम पंत, दयाल पाण्डे, हेम खोलिया, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, प्रकाश पर्वतीय, ललित तिवारी, कैलाश जोशी मौजूद रहे संचालन आलोक पांडे ने किया था।






