logo

भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक बागेश्वर पहुंचे,जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्वागत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भारत निर्वाचन आयोग के बागेश्वर जिले के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक जिले में पहुंच गए हैं। जिले में पहुंचने पर उनका जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीडीओ डीडी पंत ने बुके देकर स्वागत किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 46-कपकोट और 47-बागेश्वर (अजा) विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें 188-188 कुल 376 मतदान बूथ बनाए गए हैं। 5 मॉडल और 2 सखी बूथ बनाए गए हैं। सखी बूथों में महिला मतदान कार्मिकों की 4 टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में 2072 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। जिनका दो रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत और समस्या के संबंध में सामान्य प्रेक्षक के मोबाइल नंबर 8532033352, 05963- 297008 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर लाइजनिंग आफिसर/महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, ईई जल निगम वीके रवी मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp