logo

नगर निकाय चुनाव को लेकर सामान्य प्रेषक ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादन कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र सिंह जनपद भ्रमण पर है। गुरुवार को विकास भवन सभागार में सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन में लगे अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश देते हुए कहा कि मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों के सरकारी भवन में ही अवस्थान व खाने की व्यवस्था भी कर ली जाए। मतदान में लगे कार्मिक कतई भी आतिथ्य स्वीकार नही करेंगे। तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी

प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन में स्ट्रांग रूम का महत्व महत्वपूर्ण है। मानक के अनुसार स्ट्रांग रूम बनाएं जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में गलती क्षम्य नही होती है,इसलिए नामित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए खाने पीने के साथ ही पोलिंग पार्टियों को लाने व ले जाने वाले वाहन अच्छी हालात में हो इसका ध्यान रखा जाए। चुनाव ड्यूटी में ऐसे कार्मिक कदापि न लगाएं जाय जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राजनीति पार्टी के प्रत्याशी के रिश्तेदार व नातेदारी से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम को 24×7 चालू रखा जाए। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। प्रेक्षक ने पुलिस व आबकारी विभाग को अवैध शराब को लेकर रात्रि में भी वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिन वाहनों को चेक कर लिया जाता है उनके नम्बर रजिस्टर में अंकन करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी अपनी पोलिंग पार्टियों की पहुंचने की सूचना अपने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। साथ ही प्रत्येक दो घण्टे की मतदान प्रतिशत की सूचना भी देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सीडीओ आरसी तिवारी ने निर्वाचन की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। निर्वाचन से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका,पीडी शिल्पी पंत,डीडीओ संगीता आर्या,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर पांडेय सहित नोडल,सहायक नोडल अधिकारी एवं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Share on whatsapp