logo

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने नवजात की मौत पर प्रदेश सरकार को बताया जिम्मेदार

खबर शेयर करें -

कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कांडा सामुदायिक चिकित्सालय में नवजात की मौत को प्रदेश की बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि सीएचसी में चिकित्सक का न होना और नर्स से डिलीवरी कराना विभाग की कार्यशैली और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने सोशियल मीडिया में इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी एक युवक के घायल होने के बाद चिकित्सक समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे थे,जब वह खुद वहां पहुचे तो उन्होंने इसका विरोध किया जिस पर चिकित्सक ने उनके साथ अभद्रता की थी। उसी कारण उन्होंने अस्पताल में धरना दिया। उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा के नेता इसे राजनीति बता रहे थे। अब नवजात की शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग कांडा की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब परिवार को भुगतना पड़ा है। पूर्व विधायक ने इसे आम गरीब जनता के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब जनता के हमेसा साथ देती है। प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हरसंभव कार्य करेगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp