
कपकोट विधानसभा के लमजिंगड़ा पटवारी क्षेत्र के महरूड़ी गांव की धरती धंस रही है। जिससे मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश से एक परिवार का मकान में दरारें पड़ गई हैं और घर का आंगन भी धंस रहा है। प्रभावित परिवार की सुध लेने बुधवार को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण गांव पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल प्रभावित को मुआवजा देने की मांग की।

पूर्व विधायक फर्स्वाण ने बताया कि बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से महरूड़ी गांव में भूस्खलन आदि हुआ है। जिसके कारण मोतिमा देवी पत्नी दान सिंह के अलावा सुंदर सिंह पुत्र स्व. दान सिंह का मकान ध्वस्त हो गया है। मकान में दरारें पड़ गई हैं और आंगन भी धंसने लगा है। जिससे परिवार के सामने एक अदद छत की समस्या पैदा हो गई है। वह दूसरे मकान में रह रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय पटवारी से मौका मुआयना कराने और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आपदा पीड़ितों की सुध तक नहीं ली जा रही है। इस मौके पर सुंदर मेहरा, अर्जुन भट्ट, लछम सिंह, शाहिल कपकोटी, रमेश भंडारी, मदन मेहता आदि मौजूद थे।
















