logo

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा या मुख्यमंत्री बनूँगा या घर बैठूंगा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत इस बार कांग्रेस को अपने दम पर आगे लेकर आए थे। जिसका इंतजाम हरीश रावत ने खुद ही किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत इस बार लालकुआं सीट से चुनावी मैदान पर उतरे थे। बहरहाल अभी नतीजों के आने में 10 मार्च तक का समय है मगर हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या घर पर बैठ सकता है। बता दें कि हरीश रावत प्रदेश में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक इंटरव्यू कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने पर आपकी क्या राय है। तो हरदा ने अपने अंदाज में कहा कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या फिर घर पर बैठ सकता है। इसके अलावा तीसरा कोई विकल्प मुझे नहीं दिखता है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अभी तक सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp