logo

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे बागेश्वर भारी मतों से जीत का किया दावा

खबर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे बागेश्वर के बागेश्वर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में गरुड़ में की जनसभा। गरुड़ पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उमीदवार बसंत कुमार को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बागेश्वर पहुंचे है। बागेश्वर के गरुड़ पहुंचते ही काग्रेस कार्यकर्ता ने पंजास तिराहे में उनका फूल मालाओं, ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। वही उनके के डी पांडे रामलीला मैदान में पहुंचते ही जनसभा को सम्बोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीब जनता का शोषण कर रही हैं जब कांग्रेस सरकार थीं तब लोगों को चावल गेहूं के अलावा कैरोसिन, चीनी, मिलती थी। लेकिन आज कैरोसिन दिखाई तक नही देता। गरीब के बच्चें आज कड़ी मेहनत करके पेपर देते हैं लेकिन सरकार पेपर लीक कराकर उनकी मेहनत में पानी फेर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा हमेशा से जनता को ठगा है। भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा से अंतर रहा है। उन्होंने कहा बागेश्वर उपचुनाव पूरे देश में एक नजीर पेश करेगा और इस गूंगी बहरी सरकार को जनता की ताकत का महत्व बताएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किस मुंह से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कर रही जबकि बागेश्वर आज भी विकास की ओर देख रहा है इनके हर बार के वादे वैसे के वैसे हैं अब फिर से नए वादों की एक झड़ी लगाई जाएगी यह केवल झूठ बोलना जानते हैं ऐसी सरकार को हम सभी को मिलकर उखाड़ फेंकना होगा। बैठक में पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, गोविद सिंह कुंजवाल, मनोज तिवारी, हरीश खर्कवाल पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण, हरीश धामी, भगत डसीला, भुवन पाठक, गिरीश कोरंगा के साथ हजारों काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on whatsapp