logo

जंगल में आग लगाने पर वन विभाग ने लगाया एक व्यक्ति पर साढ़े दस हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें -

जंगल में आग लगाने के मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति पर 10:30 हजार का जुर्माना लगाया है बाद में उसे ठेकेदार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया बिजनौर निवासी व्यक्ति विल खेत के जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता है और वन निगम की लकड़ियों को 10 छात्रों के माध्यम से छोटा है वन विभाग ने मौके पर जाकर आग बुझाई और खच्चर और झोपड़ी को भी आप से बचाया आपको बता दें कि इन दिनों बागेश्वर जिले के जंगल लगातार लग रहे हैं इन जंगलों को लोग ही आग के हवाले कर रहे हैं वन विभाग ने ऐसे ही एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह रावत ने बताया कि बिल खेत के जंगल में बिजनौर निवासी राजपाल चौधरी झोपड़ी बनाकर रहता है साथ ही वहां उसके 10 खच्चर कि वहां रहते हैं इन खतरों के माध्यम से वह वन निगम की लकड़ियां होता है वहीं उसने झोपड़ी के पास आग लगा दी और खुद सो गया इस आग से पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया वन विभाग ने राजपाल पर कार्रवाई करते हुए 10:30 हजार का जुर्माना लगाया है बाद में ठेकेदार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया विभाग ने जंगल के साथ ही खच्चर ओ और राजपाल की झोपड़ी को भी आप से बचाया कहां की जंगल में आग लगाने वालों पर कड़ी आजा लगाए रखी जा रही है जो भी इस तरह की बात करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp