logo

कंट्रीवाईड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा के पांच छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खेल योजना के लिए हुआ चयन

खबर शेयर करें -

कंट्रीवाईड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा के 5 छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खेल योजना के अंतर्गत हुआ है। विधालय की प्रधानाचार्या राखी राज निगम द्वारा इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिले के 250 बच्चो के चयन भी इस योजना के अंतर्गत हुआ है जिसमें बच्चों को हर माह 1500 रुपए मिलेंगे जो एक साल तक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इन 5 छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय, न्याय पंचायत स्तरीय, नगर पालिका स्तरीय वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना चयन सुनिश्चित किया है। विधालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । जो 5 छात्र-छात्राएं। चयनित हुए हैं उनके नाम इस प्रकार है । ईशा हर कोटिया, सौम्या पांडे , कांति आर्या , भास्कर भट्ट , प्रदीप कुमार इस अवसर पर विधालय के खेल शिक्षक रितेश वर्मा, ममता पंत, महिराज मटियानी , हेमा आर्या , शोभा पांडे , पूनम दानू आदि शिक्षक मौजूद थे।

Share on whatsapp