बागेश्वर। जिले से बढ़ी खबर सामने आ रही है। मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा के कमरे पर रात के समय अज्ञात ने फायरिंग की है। एक गोली खिड़की के दरवाजे पर लगी, जबकि दूसरा फायर अंदर झोंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रात के 10 से साढ़े दस बजे के बीच किसी ने मुख्य दरवाजा खटखटाया। वह भीतर के कमरे में थे, उनके उठने तक एक के बाद एक दो फायर किए गए हैं। संयोग से उन्हें नुकसान नहीं हुआ, वर्ना जिस तरह से जाली तोड़कर गोली अंदर मारी है उससे अप्रिय घटना हो सकती थी। घटना के बाद कृषि अधिकारी ने सीओ शिवराज सिंह राणा को फोन पर सूचना दी। वहीं 112 में भी सूचना दी। सीओ राणा ने तत्काल कोतवाली को सूचित कर दिया था। इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।