बिहार: पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। हालांकि दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर ही सुरक्षित लैंड करा लिया गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में 185 लोग सवार थे। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंच। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। विमान में सवार सभी यात्रियों को उतार लिया गया है। जांच टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई। जिसके बाद विमान को पटना के ही एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया।










