कठपुड़ियाछीना के धूराफाट क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पंपिंग पेयजल योजना को शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की ओर से जारी पत्र में योजना को राज्य स्तरीय संचालन समिति की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना का निर्माण 15 करोड़, 40 लाख, 66 हजार की लागत से कराया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने बताया कि धूराफाट क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों के पूर्व में सरयू नदी से एक पंपिंग योजना बनी है। समय के साथ आबादी बढ़ने से लोगों को पिछले कुछ समय से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग के बाद शासन को नई पेयजल योजना का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद तरमोली सहित करीब 10 गांवों के लिए नई योजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के निर्माण से करीब 10 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। इधर क्षेत्रवासियों ने योजना के निर्माण को मंजूरी मिलने पर विधायक, पेयजल मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।