logo

देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

खबर शेयर करें -

बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी. इसलिए फैंस उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ भी बुलाते थे. वो क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे.

यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद चुनाव आयोग मौन, दो जगह नाम फिर भी दी जा रही है अनुमति, लोकतंत्र की गरिमा से किया जा रहा है खिलवाड़ : प्रदीप टम्टा

मनोज के निधन की खबर ने फैंस को गमगीन कर दिया है. सोशल मीडिया पर सभी अपने चहेते कलाकार को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. सेलेब्स ने भी दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक जताया है. मनोज कुमार ने सहारा, चांद, हनीमून, पूरब और पश्चिम, नसीब, मेरी आवाज सुनो, नील कमल, उपकार, पत्थर के सनम, पिया मिलन की आस, सुहाग सुंदूर, रेशमी रुमाल जैसी फिल्मों में काम किया है. वो नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित थे.

यह भी पढ़ें 👉  आदिबद्री: देव-डांगरों के साथ मां भगवती की यात्रा का रीठाबगड़ व भानी में भव्य स्वागत

एक्टर ने 1957 में फिल्म फैशन से एक्टिंग डेब्यू किया था. 1965 उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर था. इसी साल आई शहीद मूवी ने उनके करियर को माइलेज दी. बस इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा. रोल चाहे कैसा भी हो, वो उसमें पूरी तरह ढल जाते थे. मनोज कुमार की फिल्में ही हिट नहीं हुईं, बल्कि इसके गाने भी लोगों के जुबां पर चढ़े. उपकार मूवी का गाना ‘मेरे देश की धरती’ बच्चा बच्चा गुनगुनाता है.

Share on whatsapp