logo

प्रदेश में फिर डोली धरती,दो जिलों में आया भूकंप।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के दो जिलों में भूकंप के झटके किए गए महसूस। डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। पौड़ी और बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई। फरवरी की शुरुआत में तुर्की और सीरिया में जो भयानक भूकंप आया। बता दे की कई वैज्ञानिक संस्थान पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं कि उत्तराखंड पर मेगा अर्थक्वैक का खतरा मंडरा रहा है।

इसके अलावा रुड़की समेत तीन आईआईटी भूकंप वैज्ञानिकों ने अपने शोध में बड़ा खुलासा किया है। उनके अनुसार अगर हिमालयी क्षेत्र में बड़ा भूकंप आया तो मसूरी में 1054 और नैनीताल में 1447 करोड़ का नुकसान होगा, भारी तबाही मचेगी। नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव ने भी दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द ही बड़ा भूकंप आ सकता है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 8 रह सकती है, जिससे भारी तबाही हो सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि संरचनाओं को मजबूत करके जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

Leave a Comment

Share on whatsapp