logo

यहां शादी समारोह में फायरिग के दौरान दूल्हे को लगी गोली,घायल अस्पताल में भर्ती।

खबर शेयर करें -

शादी समारोह में जयमाला के दौरान दूल्हे को लगी गोली,मची अफरा तफरी

भीमताल में एक शादी समारोह में अज्ञात के द्वारा फायरिंग के दौरान दूल्हे को गोली लग गई जिसमें देवीधुरा के रहने वाले लक्ष्मण सिंह लमगड़िया घायल हो गया। मामला ओखलकांडा ब्लॉक के नालसन का बताया जा रहा है।नालसल गांव में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति ने द्वारा गोली मार दी गई। जिसमें दूल्हे के पीठ में गोली लग गई ।जिसके बाद शादी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में दूल्हे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने दूल्हे को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में आई है। पुलिस और राजस्व निरीक्षक इस पूरे मामले की जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल अभी किसी भी व्यक्ति के नाम से कोई तहरीर पुलिस या राजस्व निरीक्षक के पास नहीं आई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp