logo

नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच नदी में फंसे 8 लोग,पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर।

खबर शेयर करें -

भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में गयी एक महिला सहित 8 लोग टापू पर फंस गए। सूचना पर पहुची रायवाला पुलिस ने सभी का सफल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि पुताई का काम करने वाले कुछ लोग सौंग नदी में नहाने गए थे। साथ ही कुछ स्थानीय लोग नदी पार कर चारा पत्ती लेने गए थे। अचानक सौंग का जलस्तर बढ़ने से एक महिला समेत 8 लोग नदी के बीच टापू पर फंस गए। हेल्पलाइन नंबर 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि 8 लोग सौंग नदी में फंस गए हैं। तत्काल रायवाला थाना प्रभारी भवन पुजारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नदी के बीच टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल रविंद्र, धमवीर आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp