![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211125-WA0003-1024x1024.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम के लिए तरह – तरह की कार्यवाही अंजाम दे रही हैं। बावजूद नशे के सौदागर भी सक्रिय रूप से नए – नए तरीके आजमाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र का हैं।दरअसल 2 सगी बहनों को पुलिस ने कुरियर की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 150 ग्राम अवैध चरस व 320 नशीली गोलियां ( अल्परोजालाम ) बरामद किया हैं। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी पुलिस ने लब्जे में लेकर सील कर दी।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211119-WA0003-1-1024x1008.jpg)
गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए 23 नवम्बर की रात्रि में दो महिला तस्कर को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया हैं। जिनमें आरोपी स्वाति राणा व प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून तस्करी में प्रयुक्त पाए गए। जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211125-WA0002.jpg)
पूछताछ करने में बताया दोनों सगी बहनें हैं, कुरियर की आड़ में चलाती है नशे का कारोबार : दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है। अन्य जानकारी भी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही हैं। दोनो महिला अभियुक्तो को आज समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है। निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी : 1 सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।2- ASP हिमांशु वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस टीम : 1- उ0नि0 विनयता चौहान, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।2- कानि0 संजय कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देरादून ।3- कानि0 सूर्यप्रकाश, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2021/11/20211107_085421_0000-8.png)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)