बागेश्वर में तहसील परिसर में वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने जिले में खड़िया उद्योग लगाने पर बल दिया। वही कपकोट के भद्रतूंगा में आयोजित अर्धकुंभ को लेकर भी चिंतन मंथन किया। कार्यक्रम में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कमलेश तिवारी को सम्मानित भी किया गया।
बता दे की वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास जनहित के मुद्दो पर खुल कर अपनी बात रखते रही है। जिसको लेकर न्यास के द्वारा शासन प्रशासन को भी जिले व नगर की समस्या खत्म करने की मांग भी लगातार की जाती है। वही इस मौके पर जल संस्थान की जल वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं वक्ताओं ने कहा कि दोनों नदियों के बीच में बसे शहर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है पानी के लिए लोग सुबह से शाम तक हैंडपंप और जल स्रोतों से पानी ढो रहे हैं जल्द जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कमलेश तिवारी को भी न्यास की ओर से शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल ने कहा कि आज बागेश्वर के लिए गौरवान्वित होने का समय है जिले के एक ऐसे कोच को सम्मानित करने का मौका मिला है जिनके द्वारा सैकड़ों बच्चों को उचित मुकाम पर पहुंचाया है। आज उनके मार्गदर्शन पर ही करीब 250 मेडल जिले के पास है और बागेश्वर का नाम ताईक्वांडो खेल में सबसे ऊपर लिया जाता है उन्होंने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कमलेश तिवारी के साथ-साथ सभी जिले वासियों को भी बधाई दी है इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी,गोविंद सिंह भंडारी, भवानी राम आगरी, केसवानंद जोशी, गोबिंद सिंह मटीयानी, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।