logo

विधानसभा उपचुनाव से पहले दर्जनों युवाओं ने थामा उत्तराखंड क्रांति दल का दामन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर उपचुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही है पार्टीया अपने-अपने कुनवे को बढ़ाने में लगातार जोर दे रही है। वही दो दर्जन से अधिक युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की।

बागेश्वर में शुक्रवार को यूकेडी के तहसील स्थित कार्यालय में पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जोशी के द्वारा की गई। वही इस दौरान दो दर्जन से अधिक युवाओं ने युवा नेता अर्जुन देव के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही है बागेश्वर विधानसभा में वह मजबूती से उप चुनाव लड़ेगी और भारी मतों से चुनाव भी जीतेगी। बैठक में हीरा बल्लभ भट्ट, भुवन कंडवाल, कुंदन सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र, नीरज कुमार, संजय टम्टा, हीरा बल्लभ पांडे,अंकुर आर्य, रेखा दानू आदि उपस्थित रहे।

Share on whatsapp