logo

गधेरे को बना डाला कूड़ाघर, शराब की बोतल और गंदगी का मिला ढेर,
रेडक्रॉस और एनयूजे ने चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मंडलसेरा के ढुंगगाड़ गधेरे में रेडक्रॉस सोसायटी और एनयूजे ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों ने 1 घंटे तक गधेरे में करीब 10 मीटर सफाई की इस दौरान 20 कट्टे कूड़ा प्लास्टिक कचरा और शराब की बोतलें निकाली गई और उन्हें निस्तारित किया गया।

बता दें कि इस गधेरे को वृक्ष पुरुष किशन सिंह के प्रयासों से पुनर्जीवित किया गया था लेकिन लोगों की अनदेखी और गधे को कूड़ा निस्तारण की जगह बनाने के चलते फिर से यहां गंदगी जमा होने लगी जिसका असर जल स्रोत पर पड़ रहा है। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन संजय साह जगाती जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि हर सप्ताह रविवार के दिन इस गधेरे में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और इसकी सफाई की जाएगी साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से जल स्रोत को सुरक्षित रखने और गंदगी मुक्त करने में योगदान देने की भी अपील की है इधर वृक्ष पुरुष ने कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार गधे में कूड़ा गंदगी डाल देते हैं जिसके चलते परेशानी होती है उन्होंने नगरपालिका से भी गधे को गंदा करने वालों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वही एनयूजे के शंकर पांडेय ने बताया की अपने असर पास के वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखना हम सबकी पहली जिमेदारी है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से गधेरे में गंदगी नही डालने की अपील की। कार्यक्रम में राजीव निगम, डॉ हरीश दफौटी, कन्हैया वर्मा, हिमांशु जोशी, आरपी कांडपाल, कृष्णा पांडे, ओजस्विनी पांडे, अजय साह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp