जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में बच्चों के बीच अनुभव आधारित विज्ञान कार्यशाला एलाइंस फॉर साइंस के द्वितीय चरण में विज्ञान मेला कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला के तहत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के न्यूनतम संबोधों पर आधारित उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं हेतु मॉडल निर्माण कार्यशाला में डी एल एड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडलों का निर्माण किया जा रहा है।
कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने बताया कि 21 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक पूरे सप्ताह विज्ञान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रथम चरण में 21 तथा 22 फरवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंगलो गरुड़ में बच्चों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण मॉडल निर्माण कार्यशाला, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, विज्ञान गोष्ठी तथा आकाशदर्शन रहेंगे।
कार्यशाला में संदर्भदाता के तौर पर विज्ञान प्रसारक आशुतोष उपाध्याय, डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी, संदीप कुमार जोशी तथा विनोद उप्रेती द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। कार्यशाला में विज्ञान फिल्में भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी। डायट प्रवक्ता संदीप कुमार जोशी ने बताया कि कार्यशाला के प्रमुख मॉडलों में प्रकाश का परावर्तन, अनंत पथ, सोलर बल्ब,चुंबकीय ट्रेन, विद्युत चुंबक, विद्युत जनरेटर, हमारा सौरमंडल तथा तारामंडल प्रमुख हैं। इस अवसर पर योगेश जोशी, कमलेश सिंह, सुषमा नेगी प्रतीक्षा पाठक सुधीर सिंह गैड़ा समेत समस्त 39 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।