logo

सड़क मार्ग बंद होने की गलत रिपोर्ट देने पर जिलाधिकारी ने एई को लगाई कड़ी फटकार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: बारिश थमते ही जिलाधिकारी सख्त हो गए हैं। उन्होंने सड़क मार्ग बंद होने की गलत सूचना देने पर लोनिवि के एई को कड़ी फटकार लगाई है। साथ दस बंद सड़कों में से सात को शाम तक खोलने के निर्देश दिए। तीन सड़कों के लिए समय सीमा निर्धारित की है। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर की सहन हीं होगी। बंद सड़कों के लिए बड़ी मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में अवरुद्ध सड़क मार्गों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी और पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए। अतिवृष्टि के कारण बंद ग्रामीण सड़क खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें। तांकि आमजन के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। वर्तमान में पीडब्ल्यूडी बागेश्वर डिवीजन में पगना-शक्तेश्वर मोटर मार्ग और पंद्रहपाली-पुरकोट मोटर मार्ग, बोहाला नंदीगांव मोटर मार्ग,झटक्वाली ग्वाड़ मोटर मार्ग और देवलधार माइथान लेटी सड़क मार्ग बन्द है, जबकि पीडब्ल्यूडी कपकोट डिवीजन में रमाडी-कनौली भलौडी होते हुए किचुवा विस्तार मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई बागेश्वर डिवीजन के अंर्तगत बागेश्वर-कपकोट तेजम मोटर मार्ग किमी 10 से अनर्सा उडियारकुडी-सन मोटर मार्ग,बिजयपुर भाटगाड रनकाण्डे पैसिया मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जबकि पीएमजीएसवाई कपकोट डिवीजन के अंर्तगत काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग और वैप्कॉस के अन्तर्गत गुलमपरगड़ मोटर मार्ग अवरूद्ध है। जिलाधिकारी ने अवरुद्ध सड़क मार्ग को सुचारू करने की तिथि निर्धारित करते हुए अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की है। बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,अधिशासी अभियंता लो.नि.वि अमित पटेल,प्रभारी ईई बिजेंद्र महर,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल उपस्थित रही जबकि ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेली सर्विस की फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
Share on whatsapp