logo

जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिले के दूरस्थ गांवों में स्थापित कतिपय बीएसएनएल 4 जी टॉवर सुचारू रूप से संचालित नही किए जा रहें कि शिकायत को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी बीएसएनएल आशीष निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए बीएसएनएल टावरों को सुचारू रखने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौना का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ के गांवों में दूर संचार व्यवस्था तत्काल बहाल करना सुनिश्चित करें। इस पर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की भी सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी में कहा कि बीएसएनएल के सभी टावरों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share on whatsapp