logo

जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक  द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए इस अभियान से जुड़े लोगों के प्रयासों की सराहना की।

जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान मानवता के लिए किया गया सबसे बड़ा दान है। व्यक्ति द्वारा जीवित रहते हुए रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति को आत्म संतुष्टि भी मिलती है। अपने रक्त को दान कर दूसरों की जिंदगी में खुशहाली लाना सबसे बड़ी आत्म संतुष्टि होती है।

इस दौरान सीएमएस डॉ वीके टम्टा, डॉ सावित्री शुक्ला, शाखा प्रबंधक एचडीएफसी उमेश तिवारी, सलमान हुसैन ,पवन भोर्याल, रजत पांडेय, सौरभ सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp