logo

मानसून पूर्व तैयारियों पर जिलाधिकारी ने अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : मानसून के दस्तक देने से पहले बागेश्वर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड में आ चुका है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय ऑन रखें और आपदा उपकरणों की जांच समय रहते कर ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह से लौट रही मैक्स वाहन खाई में गिरी, दो लोग घायल

जिलाधिकारी ने तहसील और थाना स्तर पर उपकरणों के संचालन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आपदा संभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाएं, डीजल, पेट्रोल और गैस का भंडारण मानसून से पहले ही सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने सड़क विभाग को निर्देशित किया गया है कि मानसून में बंद होने वाले मार्गों की पहचान कर ली जाए और वहां जेसीबी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्गों की पहचान और सूचना आपदा कंट्रोल रूम को देने को भी कहा गया है। जिलाधिकारी ने नगर निकायों और उपजिलाधिकारियों को नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था चुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग को मौसम चेतावनी के दौरान ट्रैकर्स को ट्रैकिंग से रोकने और उन्हें समय पर सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग को जल पुलिस चौकियों की स्थापना और ऊपरी क्षेत्रों में वर्षा की सूचना समय पर देने को कहा गया है ताकि नदी किनारे बसे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी साफ किया है कि आपदा के समय किसी भी विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on whatsapp