logo

क्लस्टर आधारित खेती बड़ाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

जनपद में बागवानी, किवी, सेब, मत्स्य उत्पादन के कलस्टर विकसित किये जायेंगे, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने गरूड़-कौसानी क्षेत्र भ्रमण दौरान प्रगतिशील किसानों के बागवानी, एप्पल, किवी गार्डन के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में सेब, किवी, बागनवानी हेतु काश्तकारों को जागरूक व प्रोत्साहित करते हुए कलस्टर बनाने के निर्देश मौके पर दिये। जिलाधिकारी ने आणा ग्राम पंचायत के तोक ककड़धार में रजनीश द्वारा लगभग 25 बीघा में किवी उत्पादन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि रजनीश द्वारा किवी का स्वयं उत्पादन किया जा रहा है, उनके द्वारा 25 बीघा में 100 किवी के पौधें लगाये गये है, पौधों में दुबारा फु्रटिंग हुर्इ है, तथा एक किवी के बेल से लगभग 30 किलो फल प्राप्त होता है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कौसानी के पिगंलकोट में प्रगतिशील किसान मदन सिंह के बागवानी एवं एप्पल गार्डन का निरीक्षण किया। मदन सिंह द्वारा चाय, मिर्च, सब्जी, उत्पादन के साथ ही हार्इडेनस्टी एप्पल उत्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मदन सिंह से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने चाय, सब्जी, मिर्च उत्पादन के साथ ही 250 हार्इडेनस्टी एप्पल पेड़ लगाये गये है, जिनसे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। सब्जीयों व सेब खरीदने हेतु लोग व पर्यटक एप्पल गार्डन में ही आते है। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र के और काश्तकारों को सेब उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करें तथा जनपद के काश्तकारों को मदन सिंह के बागवानी एवं एप्पल गार्डन का भ्रमण भी करायें, ताकि अधिक से अधिक काश्तकार सेब उत्पादन एवं बागवानी की और आकर्षित हो सके। उन्होंने किसानों को जागरूक कर सेब, बागवानी के कलस्टर तैयार करने के निर्देश दिये।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बहादुर सिंह कठायत की बागनवानी का भी निरीक्षण किया। बहादुर सिंह द्वारा बड़ी र्इलाइची, चाय, नाश्पाती, किवी के साथ ही मछली उत्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रगतिशील काश्तकार बहादुर सिंह व मदन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, तहसीलदार तितिक्षा जोशी सहित उद्यान सचल दल के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Leave a Comment

Share on whatsapp