उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र कठायतबाड़ा में शिविर का आयोजन किया। इसमें कौशल विकास हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार परख योजनाओं के विषय पर चर्चा की। लोगों से पहने हितों के लिए जागरूक रहने की अपील की।
सिविल जज सीनियर डिविजन व प्राधिकारण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कौशल विकास एवं स्वरोजगार के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा विधिक सेवा के क्रियाकलापों एवं मुफ्त कानूनी सहायता के विषय पर जानकारी दी। संचालन करते हुए जन कल्याण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी ने संस्थान द्वारा सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संगठनों द्वारा युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही स्वरोजगार परख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गिरीश नेगी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के बारे में बताया। इस मौके पर प्रभारी जिला सेवा योजन अधिकारी उमेश कुमार, मत्स्य निरीक्षक नवीन जोशी, हरीश जोशी सहायक जिला पर्यटन अधिकारी, रविंद्र कुमार पंत जिला उद्योग अधिकारी, बीबी जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी एवं हीरा सिंह मेहरा आदि मोजूद रहे।