logo

उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज की जिला कार्यकारिणी का हुवा गठन,अनिल जोशी अध्यक्ष व भुवन जोशी महासचिव चुने गए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज उत्तराखंड के जनपद इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हो गया है।अधिवेशन में हुई जिला कार्यकारिणी के चुनाव में अनिल जोशी दुबारा अध्यक्ष व भुवन जोशी महासचिव चुने गए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एसोसिएशन की मजबूती के किये कर्मचारियों का संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्रियल कमर्चारी प्रत्येक कार्यालय की रीढ़ है। जिसमें प्रत्येक पटल में उनकी तैनाती आवश्यक है। जिससे कार्य में भी गति आएगी।

उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज उत्तराखंड के जनपद इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने मृत घोषित मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के पदों को शीध्र पुनर्जीवित करने के साथ स्टाफ पैटर्न लागू करने की मांग की है। विकास भवन सभागार में अनिल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने सरकार द्वारा वर्षों से रिक्त पदों को समाप्त करने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए मृत घोषित किये पदों को अतिशीघ्र पुनर्जीवित करने की मांग की है। कर्मचारियों ने 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, सभी कार्यालयों में मिनिस्ट्रियल वर्ग में स्टाफ पैटर्न लागू करने, कनिष्ठ सहायक के वेतन विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारियों के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही का विरोध करने की मांग की। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर आंदोलन का ऐलान किया।

अधिवेशन में कार्यकारणी के हुवे चुनाव में अनिल जोशी को पुनः अध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद पर भुवन चंद्र जोशी, आनंद बिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह बोरा,जगदंबा साह को उपाध्यक्ष, मंजुल कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र मनराल संगठन मंत्री, खीमपाल चम्याल, कुलदीप परिहार को जिला प्रवक्ता, संतोष खेतवाल को सम्प्रेषक निर्वाचित हुए है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, कैलाश अन्डौला, दामोदर जोशी, संतोष जोशी, के सी मिश्रा, भुवन जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, दिनेश खेतवाल, शंकर नायक, राम सिंह भैसोड़ा, संदीप उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह बोरा, इंद्रेश कोरंगा, अरविंद पांडे, जगदम्बा साह, कमला रावत, शशि पांगती, तारा दुबे, रघु मेहरा, रेनूका भैसोड़ा, मुन्नी जोशी, पंकज कुमार, मनोज सुयाल, अशोक रावत,जगदीश भाकुनी, प्रमोद मेहता, राजेन्द्र भंडारी, जसमल पंडा, हेम उपाध्याय, चन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र पाठक, अभिनव पांडेय, ज्योति मेहरा, जय दत्त पांडेय, हरीश गिरी, मिक्की परिहार, मंजुल जोशी,आदि मौजूद थे। संचालन के सी मिश्रा ने किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp