logo

जिला बाल कल्याण समिति ने बागेश्वर में चलाया चैकिंग अभियान

खबर शेयर करें -

12 जून से 20 जून तक मनायें जा रहें बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह अभियान के तहत जिला बाल कल्याण समिति/जिला टास्क फोर्स बागेश्वर द्वारा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम प्रर्वतन अधिकारी, बागेश्वर सुरेश चन्द्र ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 15 से अधिक प्रतिष्ठानों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सेवायोजकों को सख्त निर्देश दियें गयें कि यदि किसी के द्वारा बाल श्रम करवाया गया तो, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान ऑटोबोबाईल, वर्कशाप, होटल तथा ढाबों आदि में कोई भी बाल एवं किशोर श्रमिक से संबंधित मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि बाल श्रम रेस्क्यू की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।
रेस्क्यू टीम में बाल श्रम कल्याण समिति के सदस्य जगदीश जोशी, संतोष टम्टा, हेम लता भट्ट, पुलिस विभाग से अंबा दत्त पांडे, गोपाल राम, दीपक कुमार, संदीप कुमार, नवीन चन्द्र, मोहन राम सहित श्रम विभाग के देवेन्द्र सिंह भोज मौजूद रहें।

Leave a Comment

Share on whatsapp