पुलिस उपाधीक्षक ने किया एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पोस्ट का निरीक्षण
पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा ने जिले में हो रही बारिश व आपदा को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पोस्ट कपकोट का आकस्मिक निरीक्षण कर वाहनों,स्टोर में रखे उपकरणों,आपदा उपकरणों को चैक किया। साथ ही जवानों को आपदा उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी। और आपदा उपकरणों की हैंडलिंग कराई गयी। उनके द्वारा आपदा बचाव कार्य हेतु प्रशिक्षण दिये जाने साथ ही लोकल वॉलंटियर्स व आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षण में शामिल करने व आपदा से बचाव हेतु जन जागरुकता अभियान चलाने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को किसी भी प्रकार की घटना और आपदा की सूचना पर आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने व त्वरित बचाव कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। और नशे का प्रयोग ना करने, नशे के दुष्प्रभावों, पॉक्सों एक्ट, वर्तमान समय में हो रहे अपराधों आदि के बारे में जानकारी दी गयी।



