logo

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के रामगढ़ स्थित घर पर तोड़फोड़ व आगजनी

खबर शेयर करें -

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के रामगढ़ शीतला स्थित घर पर हिंदूवादी संगठनों ने तोड़फोड़ और आगजनी की और सलमान खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सलमान खुर्शीद की लिखी हुई किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से किए जाने पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है ,जगह-जगह उनके इस बयान की निंदा हो रही है ,तो वहीं हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज दोपहर उनके आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की गई इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे भी देखे गए, घटना की सूचना के बाद सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं ,और पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है । डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनंद भरणे ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी ,जिन लोगो का इसमें हाथ होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी

Leave a Comment

Share on whatsapp