logo

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 को पहुंचेंगे बागेश्वर,करेंगे जनसभा को संबोधित

खबर शेयर करें -

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को बैजनाथ झील के समीप बयालीसेरा स्टेडियम पर जनसभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 दिसंबर को गरुड़ आ रहे हैं। वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति के जनक सिसोदिया के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा। यह सभा ऐतिहासिक होगी और विधानसभा चुनाव में आप की जीत होगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह उपमुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी करे। जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp