logo

बागेश्वर में खुला होम टाउन कैफे,जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक ने किया शुभारभ।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर नगर में अब घर की तरह स्वादिष्ट भोजन का स्वाद मिलेगा। यह सुविधा पिंडारी रोड़ स्थित होम टाउन कैफे में मिलने जा रही है। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक ने किया।


बागेश्वर नगर में भी अब महानगरों की तर्ज पर फ़ास्ट फ़ूड सहित चयनीज व्यंजनों के साथ घर के स्वाद से भरपूर खाने भोजन मिल पायेगा। जिसमें विभिन्न व्यंजनों के साथ पार्टी की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसका शुभारंभ जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक पाठक ने किया। होम टाउन कैफ़े के व्यवस्थापक पवन थापा ने बताया कि नगर में पहली बार अलग से कैफे का शुभारंभ किया गया है। जिसमें शुद्ध पहाड़ी भोजन के साथ चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड, के साथ वेज, नॉन भेज व्यजन सहित कॉफी, कोल्ड कॉफ़ी, ब्रेकफास्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैफे में जन्मदिन पार्टी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु गढिया, विजय आले, प्रमुख व्यवसायी पंकज काण्डपाल, चाहत थापा, अर्जुन थापा, श्रीमती आशा थापा, शांति थापा, ज्योति थापा, वैशाली थापा, संध्या थापा, शिखा थापा, कविता चौबे, नरेंद्र थापा , मोहिउद्दीन तिवारी, आतिर अहमद तिवारी, आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp