जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में जनपद के निपुण व राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट के प्राचार्य दिनेश चन्द्र सती ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि निपुण विद्यालयों में बाल मित्र पुस्तकालयों के माध्यम से एक विद्यार्थी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आना चाहिए। बच्चे में आधारभूत भाषाई दक्षता एवं गणितीय ज्ञान की मजबूत नींव तैयार होने से वह समाज प्रबुद्ध नागरिक बनने की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ संदीप कुमार जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रशिक्षण में निपुण अनुभवात्मक विद्यालयों के 42 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रमुख बिन्दुओं में विद्यालयो में शिक्षकों की बदली भूमिकायें, बाल मित्र पुस्तकालय निर्माण, पुस्तकों का चयन व स्तरीकरण, सीखने के प्रतिफल प्रभावी आकलन, प्रश्न पत्र निर्माण, अकादमिक विकास योजना, पंचकोशीय शिक्षा प्रणाली आदि का क्रियाकलाप आधारित गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रारम्भ एवं अन्तिम दिन में प्री एवं पोस्ट तथा फीडबैक भी संपादित किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक, बलवंत कालाकोटी कथा दीपक ऐठानी द्वारा संदर्भदाता के रूप में कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर डाॅ. भुवन चन्द्र, डाॅ उर्मिला बिष्ट, डॉ. बी.डी.पाण्डे, कैलाश प्रकाश चन्दोला, डाॅ. दया सागर, केदार मेहता, हेमा जोशी,देवेन्द्र बिष्ट,नवीन पोखरिया, विमला आगरी, पंकज यादव समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)