logo

साइबर क्राइम सैल बागेश्वर ने साईबर ठगी के शिकार महिला के बैंक खाते में वापस करायी राशि

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशनके पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अमीशा नगरकोटी निवासी- बिलौना कोतवाली बागेश्वर, जनपद- बागेश्वर द्वारा स्वंय के साथ दिनांक 03-03-2022 को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में टोल फ्री नंबर 1930 में शिकायत दर्ज की थी तथा साइबर सेल बागेश्वर में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें वादिनी द्वारा बताया गया कि गूगल से गूगल-पे कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर मेरे बैंक सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर खाते से 21,000/- रुपये आहरित/निकाल लिये गये। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर वादिनी उपरोक्त के बैंक खाते से आहरित धनराशि 21000/- मे से 19000/- वादिनी के बैंक खाते में रिफंड कराये गए । जो वादिनी को प्राप्त हो चुके हैं। बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर वादिनी व परिजनों द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल, उ0नि0 श्री कुंदन रौतेला,आरक्षी चंदन कोहली,आरक्षी इमरान खान शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp