logo

प्रदेश में जल्द होगी सीआरपी-बीआरपी और 25 सौ फोर्थ क्लास की भर्ती

खबर शेयर करें -

देहरादून। समग्र शिक्षा के तहत लटकी सीआरपी-बीआरपी भर्ती पर विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में आ रहीं दिक्कतों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रयाग पोर्टल में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों का शीघ्र निस्तारण कराएं ताकि शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

विद्यालयी शिक्षा विभाग में शैक्षणिक गतिविधियों के सुधार के लिए समग्र शिक्षा के तहत ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के कुल 285 पदों एवं संकुल स्तर पर संकुल रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के 670 खाली पदों पर कार्मिकों की तैनाती होनी है। लेकिन प्रयाग पोर्टल की विसंगति के चलते इसमें देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खबर, स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

शिक्षा मंत्री ने विभाग की सचिवालय में हुई बैठक में प्रयाग पोर्टल की आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को लेकर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग संबंधित शासनादेश में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा, इन पदों के लिए भर्ती के बाद बीआरपी-सीआरपी की जिम्मेदारी से सैकड़ों शिक्षकों को भी मुक्त किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती होनी है।

Share on whatsapp