कांग्रेस नेताओं ने बागेश्वर विधानसभा के दूरस्थ गांवों में यात्रायात सुविधा न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। कहा है कि यदि गांवों को यातायात सुविधा नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कहा है कि बागेश्वर विधानसभा के कई गांवों में अब भी यातायात सुविधा नहीं है जिससे ग्रामीण चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले रहे हैं।
उन्होंने मनाखेत, अराड़ी, विलेख, दाबू हड़ाब, अगरकोट, मजकोट, गैर सकीड़ी, सादाप्यारा, देवनाई व दरणा आदि गांवों में शीघ्र मोटर मार्ग स्वीकृति की मांग की है तथा मांग न माने जाने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने मे बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, रमेश चंद्र, अर्जुन देव, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, राजा पांडे, दर्शन कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।



