logo

युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रखा उपवास

खबर शेयर करें -

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, 2 दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया , उसके विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेस ने उपवास रखा, उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे, उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, करण माहरा ने कहा की भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए, वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है, सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है जिससे युवाओं में खासा रोष है।इस मौके पर यशपाल आर्य ,नेता प्रतिपक्ष, करण मेहरा ,प्रदेश अध्यक्ष कॉंग्रेस, सुमित हृदयेश, विधायक हल्द्वानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp