बागेश्वर में कांग्रेस पार्टी ने देहरादून में आंदोलीत बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज का कठोर शब्दों में निंदा की कांग्रेस कार्यकर्ता आज एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए यहां जोरदार नारेबाजी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
जिलाध्यक्ष भागवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की यहां हुई सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं का शोषण किया है उत्तराखंड राज्य भर्ती घोटाले का केंद्र बन गया है बेरोजगारों को नौकरी के बजाय लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है पूर्व विधायक ललित फर्सवान ने कहा कि युवाओं के साथ उनकी पार्टी है वह सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करेंगे युवाओं पर डंडा चलाने वालों को भी समय आने पर सबक सिखाया जाएगा विरोध और आंदोलन करना प्रत्येक भारतवासी का हक है लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरि सेठानी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है जिस तरीके से रात 12 बजे पुलिस टीम बेरोजगार युवाओं के धरना स्थल पर जाकर लाठी चार्ज करती है उसे साफ पता चलता है कि सरकार युवाओं के धरना प्रदर्शन से डर गई है और इस तरह के कदम उठा रही है। इस मौके पर राजेंद्र टंगड़ीया,गोपा धपोला,गीता रावल,देवेंद्र परिहार,लक्ष्मी धर्मशक्तु,गोकुल,सुनीता टम्टा, कवि जोशी,भीम कुमार आदि मौजूद रहे।