logo

सीएम धामी ने चम्पावत में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई निरीक्षण

खबर शेयर करें -

जनपद चम्पावत में आपदा प्रभावित क्षेत्र सरयू घाटी, काली घाटी, पंचेश्वर घाटी, रौसाल तथा तामली आदि क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद एनएचपीसी गेस्ट हाउस, बनबसा में प्रभावितों से मुलाकात की एवं अधिकारियों संग बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर : भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जाए साथ ही फसलों को हुए नुकसान की भी रिपोर्ट तत्काल बनाकर शासन को भेजी जाए। अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल, बिजली लाइनों की मरम्मत और नदियों के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

अधिकारियों को स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को उचित सुविधा प्रदान करने एवं जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Share on whatsapp