रामनगर में सीएम धामी ने 28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले बस पोर्ट का शिलान्यास किया। साथ ही करोड़ों रुपए की अन्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि शहर में दोनों ओर बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि प्राइवेट बस अड्डे के लिए सिंचाई विभाग की भूमि दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे जिसको लेकर सरकार जनता के बीच पहुंच रही है।
अपने भाषण के दौरान सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी तो वहीं सीएम धामी ने रामनगर में बस पोर्ट के लिये 28 करोड़, पॉलिटेक्निक भवन के लिए 15 करोड़, रामनगर के नंदालाइन सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़, पुरानी तहसील परिसर में बहुमंजिला पार्किंग के लिए 13 करोड़ रुपए की योजनाओं सहित कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
वही विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर के विकास को लेकर सौंपे गए मांग पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य घोषणा की गईं। इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का रिसेप्शन जल्द ही आमडंडा क्षेत्र में शिफ्ट होना शामिल है।