उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आज अपणि सरकार नामक पोर्टल के लांच किए जाने पर बागेश्वर में भी इसका लाइव प्रसारण नुमाईशखेत में लोगों द्वारा देखा गया। अपणि सरकार पोर्टल में नौ विभागों की 75 नागरिक सेवाओं को सम्मलित किया गया है, जिससे आय, जाति, निवास, जन्म आदि प्रमाण पत्रों को सीएससी आदि के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर प्राप्त किया जा सकेगा। जिससे प्रशासन और अधिक जनोनमुखी बनेगा एवं कार्यप्रणाली में तीव्रता के साथ साथ मितवयता एवं पारदर्शिता जैसे पहलूओं को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अपणि सरकार पोर्टल को लांच किया जा रहा है जिससे लोगों को बेहतर सेवायें सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सकेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता को बढ़ाते हुये फेस लेस, पेपर लेस एवं कैश लेस व्यवस्था को लागू करना है ताकि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की मुख्य धारा को पहुॅचाया जा सके एवं लाभार्थी को अनावश्यक रूप से विभागों के चक्कर न काटना पड़े। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार कहा कि अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सीएससी केन्द्रों एवं ई-डिस्ट्रीक्ट केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं हेतु आवेदन कर सकेगा, जिसमें प्रत्येक नागरिक का अपना डेशबोर्ड भी होगा जिसके माध्यम से वह किये गये आवेदन की स्थिति एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा।