logo

चीता पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया

खबर शेयर करें -

डायल 112 की सूचना पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही। बागेश्वर बाजार में काफी समय तक अकेले बैठी वृद्व महिला को चीता ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों ने सकुशल उसके घर पहुचांकर किया परिजनों के सुपुर्द। दिनांक- 05-03-24 की रात्रि में कोतवाली बागेश्वर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक वृद्व महिला काफी समय से एस0बी0आई0 तिराहे के पास अकेली बैठी हैं और स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की गयी तो वह कुछ नहीं बता पा रही हैं। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली बागेश्वर के चीता पुलिस में नियुक्त पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी जय कुमार व आरक्षी गिरीश बजेली बिना देरी किए उक्त स्थान पर पहुंचे और वृद्व महिला से नाम पता व इस तरह अकेले बैठने का कारण पूछा गया तो पता चला कि वह कान नहीं सुनती हैं जिस कारण उनके द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। चीता पुलिस में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अथक प्रयासों से जानकारी निकाल कर महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं रात्रि में ही उक्त महिला को सकुशल उनकी बेटी व दामाद निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।

Share on whatsapp