कपकोट विधानसभा के बाद बागेश्वर विधानसभा में भी भाजपा की बंपर जीत हुई है इस जीत के बाद चंदन राम दास ने लगातार चौथी बार ये चुनाव जीता है जिसमे उन्होंने कांग्रेस के रंजीत दास को 12141 मतों से हराया वहीं बात करे मतों की तो बीजेपी के चंदन दास को 32211 वोट मिले तो कांग्रेस के रंजीत दास को 20070वोट प्राप्त रहे साथ ही आप के बसंत कुमार को 16109 वोट प्राप्त हुवे।






