logo

चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

खबर शेयर करें -

चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को अपना इस्तीफा सौंपा। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया गया। इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे। चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की थी। जिसके बाद अब कैलाश गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा सौंपा है। इससे पहले कल शाम को भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अधिकारिक घोषणा की गई। चंपावत सीट को जातिगत समीकरणों के आधार पर धामी के लिए मुफीद माना गया। यहां करीब 54 फीसदी ठाकुर मतदाता हैं, तो 24 फीसदी ब्राह्मण, 18 फीसदी दलित और चार फीसदी मुस्लिम वोटर हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp