logo

अपनी कमी छिपाने के लिए केंद्र सरकार ईडी का कर रही है दुरुपयोग

खबर शेयर करें -

जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार अपनी कमी छिपाने के लिए राजनीतिक लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। कांग्रेस इस तरह के हथकंडे को कतई सहन नहीं करेगी।

जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज गांधी मूर्ति के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपनी कमी को छिपाने के लिए केंद्र सरकार एडी इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी संस्थाओं को ध्वस्त कर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के विरुद्ध दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, रंजीत दास, हरीश ऐठानी, गीता रावल, लक्ष्मी धर्म शक्तू, राजेंद्र टंगड़िया, सुनील पांडेय, देवेंद्र कनवाल, नारायण दत्त तिवारी, रोहित खैर, कुंदर गिनी, महेश पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp