logo

केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले के का काफलीगेर ग्राम में केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल के तत्वाधान में एक मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के पंजीकृत दल दर्पण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की विभाग से आए श्रद्धा गुरुरानी तिवारी तथा भास्कर जोशी ने उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और देश की तरक्की में तथा अच्छी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता दें कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के मध्य विभाग द्वारा रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Share on whatsapp